चान्हो। थाना के पतरातु पंचायत के कुरगा गांव में गुरुवार की शाम करीब सात बजे चोर को ग्रामीणों ने दिसु उरांव की बैल चोरी करते रंगेहाथ धर दबोच लिया. उसके साथ एक अन्य युवक था. वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी. ग्रामीणों द्वारा उक्त चोर की लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी. इसमे वह लहूलुहान हो गया था. इसके बाद चोर भाग नहीं जाये, इसके लिए उसके पैरों को रस्सी से बांध दिया गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चान्हो थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर उसे थाना ले आयी है.