राज्य
रितेश उर्फ निक्कू अध्यक्ष व गजेंद्र प्रसाद शौंडिक समाज के सचिव बने
काली बाड़ी सामुदायिक भवन में शौंडिक समाज की बैठक संपन्न
लातेहार। शौंडिक समाज, लातेहार की एक बैठक काली बाड़ी सामुदायिक भवन में वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से शौंडिक समाज के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.



