LPS
alisha
राज्‍य

रितेश उर्फ निक्‍कू अध्‍यक्ष व गजेंद्र प्रसाद शौंडिक समाज के सचिव बने

काली बाड़ी सामुदायिक भवन में शौंडिक समाज की बैठक संपन्‍न

लातेहार। शौंडिक समाज, लातेहार की एक बैठक काली बाड़ी सामुदायिक भवन में वरीय अधिवक्‍ता राजमणि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में सर्वसम्‍मति से शौंडिक समाज के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.

विज्ञापन

संरक्षक मंडली में राजमणि प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, नरेश प्रसाद व चंद्रिका प्रसाद को शामिल किया गया है. शौंडिक समाज का अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ निक्कू को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष अनिल कुमार शौंडिक, सचिव गजेंद्र प्रसाद शौंडिक व कोषाध्यक्ष विजय कुमार शौंडिक को बनाया गया.

विज्ञापन

इसके अलावा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई.  इसमें  मुकेश प्रसाद शौंडिक, वीरेंद्र प्रसाद शौंडिक, धनंजय कुमार शौंडिक, गुंजन कुमार शौंडिक, प्रह्लाद कुमार शौंडिक,आमोद प्रसाद शौंडिक, नागेंद्र प्रसाद शौंडिक,प्रदीप प्रसाद शौंडिक, मनोज प्रसाद शौंडिक और संतोष प्रसाद शौंडिक को बनाया गया.

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या प्रसाद ने बताया कि शौंडिक समाज के लोगों को बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. समाज किस प्रकार आगे बढ़े इसके बारे में हर तीन  महीने में बैठक कर उचित निर्णय लिया जाना चाहिए.

विज्ञापन

मंच का संचालन कर रहे दिलीप प्रसाद शौंडिक ने बताया कि होली मिलन समारोह शौंडिक समाज के द्वारा कराया जाना है. इसके लिए एक और बैठक आयोजित कर तिथि तय की जायेगी. बैठक में अभिनंदन प्रसाद, रमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, नंदन प्रसाद शौंडिक समेंत कई लोग मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button