alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍यलातेहार

भगवती जागरण के साथ संपन्‍न हुआ श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर का 31 वां वार्षिकोत्‍सव

लातेहार। श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के 31 वें वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम सोमवार की रात भगवती जागरण के साथ संपन्‍न हो गया. जागरण का उदघाटन श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के मुख्‍य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम के द्वारा माता का ज्‍योत प्रज्‍जवलित कर किया गया.

भजन गाते आनंद पाठक

Advertisement

जागरूण का प्रारंभ समिति के कोषाध्‍यक्ष आशीष टैगोरने तूने मुझे बुलाया शेरावाली भजन से किया. इसके बाद नव दुर्गा जागरण मंडली, रांची के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया. स्‍वीटी राज ने गणेश वंदना कर अपने गायन का प्रारंभ किया.

Advertisement

उन्‍होने बांगड़ भोला व पप्‍पू पास हो गया समेंत कई भजन गा कर लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. स्‍वीटी राज ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे राम आये हैं भजन गा कर खुब वाह वाही लूटी.  जबकि कोमल छाया ने मैया का चोला है रंग लाल और लाल लाल चुनरी है गोटेवाली  समेंत कई भजन गा कर लोगों को भाव विह्ल कर दिया.

भजन गाती स्‍वीटी राज

Advertisementparas

वहीं आनंद पाठक ने रामजी की निकली सवारी और तू कितनी अच्‍छी है कितनी प्‍यारी है भजन गा कर लोगों को भक्ति सागर में गोते लगवाये. अनूप राज ने भी कइ मनमोहक भजन प्रस्‍तुत किया. जागरण में सोनभद्र यूपी के दिवाकर एंड मंडली के द्वारा शिव तांडव, हनुमान व मां दुर्गा की आकर्षक झांकियां निकाली गयी.

Advertisement

alisha
alisha

मौके पर संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्‍ता, अभिनंदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, विनोद कुमार साहू, अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता (भोला), कन्‍हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, राजू रंजन सिंह, राजू प्रसाद, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, उज्‍जवल साहू, आकाश कुमार टोनू, सुनील कुमार व परितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.

आभार प्रकट किया

31 वें वार्षिकोत्‍सव के मौके पर तन मन व धन से सहयोग करने के लिए श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर समिति ने नगर वासियों का आभार प्रकट किया है. समिति के अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता ने कहा कि सामुहिक सहयोग के बिना कोई कार्य पूरा नहीं होता है. उन्‍होने समिति के अन्‍य सदस्‍य व कार्यकर्ताओं को भी इस सफल आयोजन पर साधुवाद दिया.

Advertisement

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button