लातेहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 56 वां पुण्य स्मृति दिवस शहर के बाइपास रोड के सोन भवन में मनाया गया. मौके पर बतौर अतिथि एनटीपीसी के महाप्रबंधक बृजेश शांडिल्य, एसबीआई की मुख्य प्रबंधक कोमल कौशल व महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमार मौजूद थीं.
Advertisement
लातेहार सेवा केंद्र संचालिका बीके अमृता बहन ने ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालाा.उन्होने कहा कि बाबा ने मानव के जीवन को सुखी बनाने के लिए कई संदेश दिये. आज के समय में भी बाबा के संदेश प्रासांगिक हैं; बाबा की शिक्षा मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत लाभदायक सिद्ध हुए हैं. पूरे विश्व में ब्रह्मा बाबा के शिक्षा की बदौलत लाखों लोग अपना जीवन सुखमय बनाया है.
Advertisement
एनटीपीसी के महाप्रबंधक बृजेश शांडिल्य ने कहा कि ब्रह्मा बाबा एक आध्यात्मिक प्रणेता थे जो लोगों के जीवन से अवगुणों को छुड़ाने के मार्गदर्शक बने. एसबीआई की मुख्य प्रबंधक कोमल कौशल जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाने की बात कही.
Advertisement
लातेहार महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा किये और ब्रह्म बाबा को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर संस्था के बीके जमुनी, आशीष, विनोद, नवीन, सुनीता, कंचन, ममता व गुलाब आदि मौजूद थे. भाई बहने की उपस्थित थे