झारखंडबरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़
घर में बुला कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी, आरोपी धराया


मामले के उदभेदन के लिए डालटनगंज से डॉग- स्क्वायड टीम की मंगायी गयी. सीआईडी विभाग के डॉग स्क्वायड टीम में हलवदार राजेश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल जयंत कुमार के नेतृत्व में डॉग स्वान माचो ने मामले का उदभेदन कर दिया. उसकी मदद से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि रविवार को शाम छात्रा शौच के लिए घर कुछ दूर पहाड़ी नाला गयी थी.
वहां से लौटने के क्रम में आरोपी संतोष सिंह (पिता स्व सुदामा सिंह) ने उसे भूसा उठाने के बहाने अपने घर बुलाया. यहां उसने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब छात्रा ने विरोध किया और कहा कि वह इसकी जानकारी गांव वालों को देगी तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पूरी रात शव को उसने अपने घर में ही रखा. सुबह शव को अपने घर के पीछे रख दिया. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा. ग्रामीण व परिजनो ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. 