lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़

घर में बुला कर नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म कर हत्‍या कर दी, आरोपी धराया

लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत में एक नाबालिग स्‍कूली छात्रा के साथ दुष्‍कर्म कर उसकी हत्‍या कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की देर शाम पंचायत के होशिर ग्राम का है. सोमवार की सुबह गांव में छात्रा का शव लावारिस हालत में पड़े मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पहुंची और तहकिकात शुरू की. मामले के उदभेदन के लिए डालटनगंज से डॉग- स्क्वायड टीम की मंगायी गयी. सीआईडी विभाग के डॉग स्क्वायड टीम में हलवदार राजेश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल जयंत कुमार के नेतृत्व में डॉग स्वान माचो ने मामले का उदभेदन कर दिया. उसकी मदद से दुष्‍कर्म और हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मामले में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली है. थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि रविवार को शाम छात्रा शौच के लिए घर कुछ दूर पहाड़ी नाला गयी थी.  वहां से लौटने के क्रम में आरोपी संतोष सिंह (पिता स्व सुदामा सिंह) ने उसे भूसा उठाने के बहाने अपने घर बुलाया. यहां उसने घर में उसके साथ दुष्‍कर्म किया. जब छात्रा ने विरोध किया और कहा कि वह इसकी जानकारी गांव वालों को देगी तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पूरी रात शव को उसने अपने घर में ही रखा. सुबह शव को अपने घर के पीछे रख दिया. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा. ग्रामीण व परिजनो ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

डॉग स्वान माचो के मदद से पकड़ाया आरोपी

पलामू से आए डॉग एक्सपर्ट के टीम में शामिल डॉग स्वान माचो की मदद से आरोपी को पकड़ा जा सका. माचो ने सबसे  पहले मृतका का शव को सूंघा. उसके बाद वह तुर्का हाटा नाला पहुंचा. उसके बाद पुन: लौट कर आरोपी के घर गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर सख्‍ती से पूछताछ शुरू की तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button