महुआडांड़
संयुक्त कार्रवाई में एक लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
लातेहार। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सोहर पाठ जंगल में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त छापामारी अभियान में जावेद अंसारी, पिता कयूम अंसारी, ग्राम लुरगुमी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पांच पीस चौखट और एक मोटरसाइकिल बरामद कियाग या है. पुलिस ने उसे रविवार की सुबह जेल भेज दिया है.

