LPS
alisha
राज्‍य

ईंट भठ्ठा में काम करने वाले मजदूर की बकरी चोरी के आरोप मे पीट पीट कर हत्‍या

जांच मे जुटी पुलिस

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र में एक ईट भठ्ठा में काम करने वाले मजदूर का शव पुलिस ने बरामद किया है. आरोप है कि कुछ गांव वालों ने बकरी चोरी करने के आरोप में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव की है. पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्‍पताल पोस्‍टमार्टम के लिए पहुंची है.

विज्ञापन

मृतक मजदूर की पहचान मध्य प्रदेश के दतिया निवासी सलीम खान (40) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसा घटना शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे की है. सलीम गोवा गांव के गोविंद प्रसाद साहू के ईंट भट्ठे में काम करता था और वह तीन महीने पहले गांव से सपरिवार लातेहार के गोवा गांव आया था. जैसा कि आरोप है सलीम खान गोवा गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह, अमरेश सिंह समेत अन्य लोगों के घरों में घुस कर बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था.

विज्ञापन

लेकिन घर वाले जाग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद ग्रामीण वहां जमा हो गये और उसे पकड़ कर उसकी पिटायी शुरू कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक सलीम के छोटे भाई जमील खान की मानें तो वह गोवा गांव में शराब पीने गया हुआ था और वहां के लोगों ने उस पर झूठा आरोप लगाकर पीट कर उसकी जान ले ली.

विज्ञापन

rani

बाद में लोगों ने इसकी जानकारी ईट भठ्ठा मालिक को दी. उन्‍होने इसकी सूचना सूचना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े पुलिस बल के साथ गांव पहुंची.  जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button