लातेहार
छोटू खरवार के हत्या में शामिल भाकपा माओवादी गिरफ्तार
ASHISH TAGORE
लातेहार। जिला पुलिस ने भाकपा माओवादियों के रिजनल कमांडर छोटू खरवार के हत्या में शामिल माओवादी चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी है.
Advertisement
उन्होने बताया कि सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य मृत्युजंय भुईयां, चंद्रदेव सिंह व अन्य सदस्य मनिका थाना क्षेेत्र के दुंदु-चौकिया व करमाही के पास अपनी पहचान छुपा कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं. सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ बरवाडीह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम बना गया. छापामारी टीम ने गुप्त तरीके से चिन्हित जगह की घेराबंदी की.
Advertisement
छापामारी में सुकरी नदी के किनारे चंद्रदेव सिंह, पिता लखन सिंह ( कुई, मनिका) को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर दो फोल्ड बट सिलिंग लगा हुआ एके 47 रायइल, चार एके 47 रायलफल का मैगजीन जिमें क्रमश: 21, 30, 15 व 25 ( कुल 91) राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया है.
Advertisement
एसपी ने बताया कि चंद्रदेव सिंह पर लातेहार थाना में कई मामले दर्ज हैं. वह लाल वारंटी अभियुक्त है और वर्षों से फरार चल रहा था. वह लातेहार जिला में विभिन्न संदेवक व कंपनियों से लेवी वसूलने करता था. वह आगजनी, फायरिंग व हत्या करने में माहिर है. उस पर लातेहार थाना में कांड सख्या 77/2020, 109/2010 व छिपादोहर थाना कांड संख्या 27/2024 दर्ज है. लातेहार थाना कांड संख्या 77/2010 में चंद्रदेव सिंह पर स्थायी वारंट निर्गत है.

छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारी
छापामारी में पुअनि सह थाना प्रभारी शशि कुमार, सअनि रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार दुबे, आरक्षी उदित कुमा, मो नइम अंसारी, वीरेंद्र कुमार पासवान, कन्हाई साव, हितेश कुमार महतो, सुशील कुमार चंपी, अभिजीत कुमार राज, ओमप्रकाश सिंह व कमलेश कुमार सिंह शामिल थे.