लातेहार। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य पप्पू साव (32) और चंदन प्रसाद (35) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर के समक्ष आत्मसमपर्ण किया.
दोनों पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बुके व शॉल भेंट किया तथा उनका माल्यापर्ण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की बधाई व शुभकामनायें दी. बता दें पप्पू साव व चंदन प्रसाद दोनो जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के होसिर गांव का रहने वाले है.
Advertisement
दोनो बालूमाथ, चंदवा, लातेहार व छिपादोहर व उनकी सीमावर्ती क्षेत्रो के घटनाओं में शामिल थे.पप्पू साव पर लातेहार जिला के विभिन्न थानों में चार व चंदन प्रसाद पर छिपादोहर मे एक मामला दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनो ने सरकार की आत्मसमपर्ण व पुर्नवास नीति नयी दिशा से प्रभावित हो कर आत्मसर्पण किया है.
Advertisement
उन्होने दोनो को सरकारी प्रावधानो के अनुसार सुविधायें दी जायेगी. उन्होने कहा कि सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन और जिला पुलिस के सहयोग से दोनो का आत्मसमपर्ण कराया गया है. वहीं कमाडेंट श्री बुनकर ने कहा कि अन्य उग्रवादी व नक्सली भी सरकार की नयी दिशा नीति का लाभ ले कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. अन्यथा वे पुलिस की गोली का शिकार होगें.