LPS
alisha
लातेहार

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्‍त, चला बुलडोजर

लातेहार। सरकारी आदेश के बाद जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय में  प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को प्रखंड मुख्‍यालय के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. अंचलाधिकारी नेश कुमार मिश्रा व अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

Advertisement

हालांकि इससे पहले प्रशास ने 21 फरवरी तक अतिक्रमण हटा लेने का अल्‍टीमेटम दिया था. उसके बाद 22 फरवरी को कार्रवाई शुरू की. अंंचलाधिकारी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है.

Advertisement

इस कारण यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी. कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. प्रशासन को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा.

Advertisement

सरकारी चेतावनी के बाद कई लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया था, जबकि कुछ जगहों पर प्रशासन को जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. प्रशासन की इस कार्रवाई पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं.

Advertisement

कुछ लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं और यातायात बाधित हो रहा थ और प्रशासन का यह कदम सही है. अंचलाधिकारी ने कहा कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button