LPS
alisha
लातेहार

सड़क दुर्घटना में स्‍कूली बच्‍चे की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

हाइवा वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग

लातेहार। पिछले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से लौटने के दौरान बच्‍चों से भरी एक टेंपो दुर्घटनागस्‍त हो गयी थी. इसमें एक दर्जन बच्‍चे घायल हो गये थे. 27 जनवरी को एक सात वर्षीय बच्‍चे विवेक उरांव की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

Advertisement

बच्चे की मौत की सूचना के बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण सोमवार की शाम को ही बालूमाथ-मेदिनीनगर व नवादा -लातेहार मार्ग अवरुद्ध को अवरूद्ध कर हाईवा परिचालन को बंद करवा दिया. मंगलवार की सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंंबी कतार लग गई है.

Advertisement

ग्रामीण मृतक बच्चे के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा के ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस पथ में हाइवा वाहन के परिचालन पर रोक नहीं लगेगी तब तक वे अपने बच्‍चों को स्‍कूल नहीं भेजेगें.

Advertisement

समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. बता दें कि स्‍कूली बच्‍चे गणतंत्र दिवस सामरोह में शामिल हो कर एक ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच मंगरदाहा के पास एक हाइवा वाहन के चकमे से एक पिकअप वाहन बच्चों से सवार ऑटो से टकरा गई थी.

Advertisement

इसमें 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. बालुमाथ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान सात वर्षीय विवेक उरांव की मौत हो गई थी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button