लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम डोकी ग्राम निवासी राजकुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होने अपने घर में घुस कर उसके पिता पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.
विज्ञापन
ज्ञापन में राजकुमार सिंह ने बताया है कि पिछले 31 जनवरी की रात करीब आठ बजे छह हमलावर उसके घर में घुसे. घर मे घुसने के बाद उन्होने अपने साथ लाये लाठी-डंडों से उनके पिता जितु सिंह पर हमला कर दिया. इसमें उनका सिर फट गया है और उनके कंधे की हड्डी टूट गयी है.
विज्ञापन
राजकुमार सिंह ने ज्ञापन में बताया है कि हमलावरों का संबंध जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से है. हमलावरों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने और जला देने की धमकी भी दी. उन्होने 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की.
विज्ञापन
घटना के बाद परिवार भयभीत होकर घर से भाग गया. अगली सुबह घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.