लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में नाली का निर्माण कराया जा रहा है. इस नाली के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरते जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की है. लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण में प्राक्कलनों की अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है.
Advertisement
इससे नाली निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा. वहीं कई लोगों ने बताया कि इस नाली में पानी बहुत दवाब रहता है. ऐसे में इस नाली को कम से कम चार फीट चौड़ा बनाया जाना चाहिए था, जबकि नाली का निर्माण मात्र दो फीट चौड़ा किया जा रहा है.
Advertisement
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नाली में पूरे शहर का पानी आता है. ऐसे में इसमें पानी का बहाव काफी अधिक रहता है. अगर नाली को चौड़ा नहीं बनाया गया तो अक्सर यह जाम होगा.