alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

पीएम विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना के 346 आवेदनों का अनुमोदन

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्रियान्‍नवयन समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत समिति के समक्ष 346 आवेदन पत्र जांच कर प्रस्तुत किये गये.

Advertisement

उपायुक्त एवं समिति के अन्‍य सदस्यों ने प्राप्त सूची पर विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से सभी 346 आवेदनों का अनुमोदन प्रदान किया गया. उपायुक्त ने स्वीकृत आवेदन के आवेदकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से अच्छादित करने हेतु आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने का निदेश दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए. इस योजना के लाभ से पारंपरिक शिल्पकारों और कारिगों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण किये जायेगें.

Advertisement

उन्होंने इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने में सक्रियता से कार्य करने का निदेश दिया गया.

Advertisement

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राज कुमार पासवान, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, श्रम अधीक्षक दिनेश भगत, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक राजीव मंदिलवारव  जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार समेंत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

राजकुमार पासवान, महाप्रबन्धक उधोग विभाग पलामू प्रमंडल के द्वारा PM विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी

 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button