LPS
alisha
लातेहार

हर बूथ पर बनाये जायेगें कम से कम 50 सदस्‍य: पंकज सिह

लातेहार। भारतीय जनता पार्टी के सरयू मंडल इकाई की सांगठनिक चुनाव कार्यशाला मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बतौर मुख्‍य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह मौजूद थे.

Advertisement

मौके पर उन्‍होने कहा क‍ि जिले के सभी मंडल के प्रत्‍येक बूथ में कम से कम 50 सदस्‍य बनाये जायेगें. उन्‍होने ऑफलाइन रसीद जमा करने की अपील की ताकि सक्रिय सदस्‍यता रसीद काटी जा सके. श्री सिंह ने कहा क‍ि किसी भी संगठन को उसके सदस्‍य व कार्यकर्ता ही मजबूत बनाते हैं.

Advertisement

उन्‍होने कहा कि भाजपा विश्‍व की सबसे बड़ी पार्टी है. मंडल कार्यशाला में मंडल चुनाव अधिकारी विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता एवं सह अधिकारी शीला देवी ने चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की.

Advertisement

शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी के माध्यम से शक्ति केंद्र स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति की गई,. इनके माध्यम से सभी बूथ समितियों का गठन किया जायेगा. बूथ समितियों के गठन के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया जायेगा. मंडल चुनाव अधिकारी विष्‍णुदेव प्रसाद ने कहा कि चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्‍न कराया जायेगा, ताकि कोई संशय कहीं नहीं रहे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button