बरवाडीह (लातेहार)। झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर रामदेव लोहरा उर्फ साधु उर्फ काका के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उसके घर पर कुर्की जब्ती की गई है.
Advertisement
यह कार्रवाई छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत की गई है. जिसमें रामदेव लोहरा को एक बड़े आपराधिक नेटवर्क से जोड़ा गया है. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों को कानून के दायरे में लाना और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.
Advertisement
रामदेव लोहरा ( बिंगादा, थाना लातेहार) पर कई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हैं. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले चल रहे हैं. पहले भी उसके खिलाफ सम्मन जारी किया था. इसके बावजूद वह लगातार कानून को चकमा दे रहा था. कुर्की जब्ती की इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ भारत राम ने किया.
Advertisement
पुलिस प्रशासन ने छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. एसडीपीओ भारत राम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अपराधियों के खिलाफ ऐसे कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे.
Advertisement
प्रशासन ने रामदेव लोहरा के घर से कुछ महत्वपूर्ण सामान जब्त किया हैं. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. प्रशासन का कहना है कि वह अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगा. क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके और आम जनता को सुरक्षा प्रदान की जा सके. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि रामदेव लोहरा और अन्य अपराधियों के खिलाफ भविष्य में और सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस कार्रवाई में छिपादोहर थाना के कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे