Latehar: समाचार लिखे जाने तक लातेहार विधानसभा क्षेत्र से आठ राउंड की गिनती हो चुकी है. गिनती 23 राउंड तक जायेगी. इन आठ राउंड की गिनती में गठबंंधन के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम छठे राउंड तक आगे चल रहे थे. पहले राउंड में बैद्यनाथ राम को 5268 मत मिले. जबकि भाजपा के प्रकाश राम को 3407, दूसरे राउंड में बैद्यनाथ राम को 5203 और प्रकाश राम को 3624, तीसरे राउंड में बैद्यनाथ राम को 3870 और प्रकाश राम को 5164 मत मिले. तीसरे राउंड के बाद भाजपा के प्रकाश राम और बैद्यनाथ राम के वोटों का अंतर कम होता गया.
Advertisement
चौथे राउंड में बैद्यनाथ राम को 4521 और प्रकाश राम को 4053, पांचवें राउंड में बैद्यनाथ राम को 4081 और प्रकाश राम को 5847, छठे राउंड में बैद्यनाथ राम को 3655 और प्रकाश राम को 4493, सातवें राउंड में बैद्यनाथ राम को 4042 और प्रकाश राम को 4218 तथा आठवें राउंड में बैद्यनाथ राम को 3236 और प्रकाश राम को 4663 मत मिले. आठवें राउंड तक भाजपा के प्रकाश राम झामुमो के बैद्यनाथ राम से कुल 1593 मतों से आगे चल रहे थे.