बालूमाथ (लातेहार)। शुक्रवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम में करंट लगने से एक 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया. उसकी पहचान पकरी ग्राम निवासी कृष्ण उरांव का पुत्र दीपक उरांव के रूप में की गयी है. परिजनों के द्वारा उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां पर डॉ सुरेंद्र कुमार के द्वारा उसका इलाज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार घायल किशोर दीपक उरांव अपने घर के बिजली संबंधित कुछ कार्य कर रहा था और इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया. उसका दोनों हाथ झुलस गया है. हालांकि वह खतरे से बाहर है.