बालुमाथ
सरहुल को ले कर कमिटि का गठन, ऐश्वर्य उरांव बने अध्यक्ष


लातेहार। दिवाकर नगर, बालुमाथ स्थित सरना भवन में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता लातेहार जिला पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव ने किया. आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक कमिटि का गठन किया गया. कमिटि का अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव को बनाया गया. जबकि चिव शंकर उरांव व कोषाध्यक्ष संतु उरांव को बनाया गया है.
