बालुमाथ
24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लातेहार। बालुमाथ प्रखंड के शेरेगड़ा अहीरी चौक में आयोजित 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन कई आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. श्रद्धालुओ ने ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान-ध्यान कर प्रातः जागरण, ध्यान, जप व प्रज्ञा योगासन किये.
इस दौरान गायत्री महामंत्र से यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा. सुबह होते ही अन्य श्रद्धालु भी पवित्र होकर यज्ञ मंडप पर पहुंचने लगे. जिससे यज्ञशाला में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से लेकर 12 बजे दिन तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 24 कुंडीय हवन कुंड में विशेष आहुतियां दी. पूरा वातावरण हवन से सुगंधित हो उठा.

Advertisement
अन्नप्राशन, पुण्वशंन, मुंडन , यज्ञोपवीत, विद्याआरम्भ संस्कार भी कराये गऐ. शांति कुंज हरिद्वार से आये प्रतिनियो ने इस दौरान विभिन्न संस्कार कराये. हवन के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. शांतिकुंज, हरिद्वार से आयी टोली ने शाम को श्रोताओं को संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा सुनायी.
Advertisement






