बालूमाथ (लातेहार)। नियम विरूद्ध परिवहन व सड़क सुरक्षा लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकइयाटांड स्थित पुलिस पिकेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 22 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर चलाए गए अभियान का नेतृत्व स्वयं जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार कर रहे थे. डीटीओ के नेतृत्व में चले इस अभियान में नियम उल्लंघन करते दर्जनों भारी वाहन और दुपहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया. कुल1,46,000 रूपये का ऑनलाइन चालान काटा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि नियम विरूद्ध परिवहन व सड़क सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर पर डीआरएसएम तनवीर हुसैन, आईटी सहायक राजेश प्रसाद, मकइयाटांड पुलिस पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर समेत जिलाबल के जवान शामिल थे. इस दौरान परिवहन में लगे हाइवा व अन्य भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई.