बालुमाथ
बरसात से पहले रजवार गांव में बिजली पोल की व्यवस्था करें : जिप उपाध्यक्ष


बालूमाथ (लातेहार)। लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव के भ्रमण के दौरान बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओ पर चिंता जताई है. ग्रामीणों से बातचीत में सामने आया कि रजवार के कई टोलों में आज भी बिजली आपूर्ति के लिए लकड़ी के खंभों का उपयोग किया जा रहा है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिप उपाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए लातेहार विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से बात की. कार्य से जुड़े संवेदक से भी संपर्क कर बरसात शुरू होने से पूर्व हर हाल में बिजली पोल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि लकड़ी के खंभों पर विद्युत आपूर्ति कराना न केवल असुरक्षित है, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनहीनता और लापरवाही को भी दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि एक ओर क्षेत्र में कोयला कंपनियों के लिए प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. जबकि दूसरी ओर ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बालूमाथ क्षेत्र के कई गांव आज भी बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. वहीं कोयला कंपनियों के लिए जमीन अधिग्रहण में अधिकारी पूरी सक्रियता दिखाते हैं. पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें. ग्रामीणों की आवाज़ सुनें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करें.
