बालुमाथ
ई-केवाईसी पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव की अध्यक्षता में ई-केवाईसी को ले कर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम, गोदाम प्रबंधक सूर्य प्रकाश सहित प्रखंड के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर उपस्थित थे.
इस दौरान जनवितरण प्रणाली से जुड़े सभी डीलरों को ई-केवाईसी प्रक्रिया, राशन कार्डधारकों के डिजिटल सत्यापन, पारदर्शिता बढ़ाने और वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यशाला में बताया गया कि ई-केवाईसी के माध्यम से लाभुकों के सत्यापन की प्रक्रिया सरल और तेज होगी. जिससे फर्जीवाड़ा पर रोक लगेगी और सही लाभुकों को उनका हक मिलेगा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-केवाईसी अनिवार्य है, इसे सभी राशन कार्डधारकों का जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने पीडीएस डीलरों से अपील की कि वे लाभुकों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें ताकि राशन वितरण में कोई परेशानी न हो. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम ने बताया कि समय सीमा के अंदर सभी लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं होने पर उनका नाम सूची से हटाया जा सकता है. इसलिए सभी विक्रेताओं को यह कार्य प्राथमिकता से करना होगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



