LPS
alisha
राज्‍य

कोयला ढुलाई में लगा ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, विरोध में सड़क जाम

The trailer used to transport coal went out of control and entered the house, road blocked in protest

बालूमाथ (लातेहार)। जर्री मोड के समीप बीती रात हाईवा टेलर CG 12BL 3026 के द्वारा अशोक गंझू के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हाइवा ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बीम तोड़ते हुए घर में टेलर प्रवेश कर गया. चालक को लेटर से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. चालक के सर सहित शरीर के कई अंग में आंतरिक चोट लगी हैं. घर में सोए अशोक गंझू के परिजन इस घटना में बाल बाल बचे है.

Advertisement

बताते चले कि जय अम्बे कंपनी का कोयला ढुलाई चमातु कांटा न० 18 से कोयला लोडिंग कर बालूमाथ साइडिंग में कोयला खाली कर वापस चमातु लोडिंग करने जा रहा था. इसी दौरान जर्री मोड के समीप अनियंत्रित होकर अशोक गंझू के घर में हाईवा टेलर घुस गया. घर क्षतिग्रस्त होने के बाद परिजनों ने सुबह से ही जर्री मोड के पास लगभग 7 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी के निर्देश पर तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी राजकुमार पांडे व मोहन रवि दास जय अम्बे कंपनी के लोग ने जाम स्थल पहुंचकर जामकर्ताओं से वार्ता किया गया.

Advertisement

मकान मालिक की मांग थी कि 10 लाख रुपए मुआवजा घर बनाने के लिए दिया जाए और घर के बाहर बैरीकेटिंग सीसीएल के द्वारा किया जाय. लेकिन इस बीज जय अम्बे कंपनी के द्वारा क्षति के अनुसार अशोक गंझू के अकाउंट में 2 लाख रुपए दिया गया है और तीन महीने तक प्रति महीना 1 लाख रुपए अशोक गंझू के अकाउंट में भेज दिये जाने पर सहमति बनी. जिसका एक आवेदन में सहमति पत्र भी बनाया गया है. जिस पर मकान मालिक अशोक गंझू ने इससे स्वीकार किया और जाम को हटा लिया गया है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button