Latehar, 24 Dec. 2024
बालूमाथ (लातेहार)। बेकाबू जंगली हाथियों का झुंड ने एक वृद्ध व्यक्ति की जान ले ली है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ- मैक्लुस्कीगंज सड़क को जाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना के बसिया पंचायत के पिंडारकोम में सोमवार की शाम जंगली हाथियों के 65 वर्षीय वृद्ध गुलाबी यादव को हमला कर दिया. गुलाबी यादव जंंगलों से मवेशियों को ले कर लौट रहा था.
Advertisement
हाथियों जंगल में ही सूंड से उठा लिया और पटक कर उसे मार डाला. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह घटना के विरोध में बालूमाथ- मैक्लुस्कीगंज सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, गिरधारी यादव, जगन्नाथ यादव व मनोज राम स्थल पर पहुंचे.
Advertisement
उन्होने मृतक के परिवार को सांत्वना दिया. ग्रामीण वन विभाग पर आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि डीएफओ को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी गई. लेकिन उनके द्वारा तत्परता नहीं दिखाई गई. एक सप्ताह से जंगली हाथियों के झुंड लगातार विचरण कर रहा है. वन विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा बचाव के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.
Advertisement
दो माह पूर्व एक ज्ञापन जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी के द्वारा डीएफओ को आवेदन दिया गया था. अब तक सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला है . इस घटना से पूरे क्षेत्र में वन विभाग के प्रति काफी रोष देखा रहा है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम में डटे थे.