लातेहार। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में न सिर्फ ग्रामीण वरन शहरी क्षेत्रों में लोगों को अलाव में आग सेकते देखा जा सकता है. लेकिन इस दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गुरूवार को जिले के बरियातु में आग सेकने के दौरान झुलसने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मीना देवी (42) पति जुगल मिस्त्री, ग्राम बरियातू निवासी घर में बैठकर अलाव ताप रही थी. इसी दौरान अलाव चिंगारियों ने उसके कपड़ों में पकड़ लिया. इसमें महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया. इसी प्रकार पिछले रविवार को बालुमाथ में ही एक महिला आग से झुलस गयी थी और आठ दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. अंतत: उसकी मौत हो गयी.