
लातेहार। शनिवार की सुबह जंगली हाथियों के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्स, रेफर कर दिया गया है. रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना बालुमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोईया गांव की है. यहां जंगल में महुआ चुनने गयी एक महिला पर हाथियों ने हमला कर दिया और कुचल कर घायल कर दिया.
Advertisement
उसकी पहचान मारंगलोइया ग्राम निवासी धर्मदेव उरांव की पत्नी सुनीता देवी (38) के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार वह शनिवार की सुबह महुआ चुनने जंगल गयी थी. इसी दौरान जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद उसके साथ जंगल गये लोग जमा हुए तो हाथी वहां से भाग गये. उसे घायल अवस्था में बालुमाथ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज रिम्स रेफर कर दिया था.
Advertisement
चिकित्सकों के अनुसार महिला के पेट में आतंरिक चोटे आयी थी. इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. घटना की सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी है. उन्होने इलाज में आर्थिक मदद करने एवं मुआवजा की मांग की है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



