LPS
alisha
लातेहार

बनहरदी कोलियरी दिसंबर से हो जायेगी शुरू: आरके सिंह

लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड में एनटीपीसी को आवंटित बनहरदी कोल परियोजना आगामी दिसंबर से शुरू हो जायेगी.  पीवीयूएनएल के सीईओ आरके सिंह ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बनहरदी कोल परियोजना की कई योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि रेल लाइन के माध्‍यम से कोयला पतरातू ले जाया जायेगा.

Advertisement

परियोजना क्षेत्र से नौ किमी दूर चेतर स्टेशन में कोल साइडिंग बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार और स्‍थानीय प्रशासन को परियोजना को शीघ्र शुरू कराने में भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्‍होने बताया कि इस वर्ष मार्च तक वन एवं पर्यावरण क्लीयरेंस भी मिल जाने की उम्मीद है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होने आगे कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा.

Advertisement

स्‍थानीय लोगों में स्‍कील डेवलपमेंट के लिए क्षेत्र के लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. परियोजना के जीएम (माइनिंग) के चंद्रशेखर ने परियोजना की रूपरेखा एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्‍होने परियोजना क्षेत्र के गांवों में सामुदायिक विकास के गतिविधियों को  प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से बताया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button