LPS
alisha
लातेहार

दवा दुकानदारों की बैठक संपन्‍न, नयी कमिटि का गठन

Latehar,15 Dec. 2024

बरवाडीह ।  रविवार को दवा दुकानदारों बैठक की गई_ अध्यक्षता एसोशिएसन जिला अध्यक्ष बिनोद बिहारी गुप्ता ने की_ बैठक मे दवा दुकानदारों अपनी–अपनी समस्याओं को रखा.  जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने समस्‍याओं का समाधान करने की बात कही. कहा कि संगठन सदैव उनके साथ खड़ा है. बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया.  उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह उर्फ भूलू, सह सचिव मंसूर अहमद, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल, संगठन सह सचिव सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश को बनाया गया. बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन विश्वकर्मा ने की.  मौके पर जिला सचिव डॉ अजय यादव, डॉ कुर्बान, रंजीत कुमार अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार, मनोज कुमार, डॉ प्रेम चंद्र, अजीत कुमार व शत्रुधन अग्रवल समेत प्रखंड के सभी दवा दुकानदार मौजूद थे.

Advertisement

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button