LPS
alisha
लातेहार

खुद को विधायक प्रतिनिधि घोषित किया, नेताओं ने जताया एतराज

Latehar, 16 Dec. 2024

बरवाडीह । छिपादोहर और आस-पास के छह पंचायतों के महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता निजाम अंसारी ने किया. बैठक में तेतेर यादव के द्वारा खुद को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के छिपादोहर मंडल का विधायक प्रतिनिध‍ि घोषित करने पर एतराज जताया गया. बैठक में कहा गया कि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा अभी तक किसी को अपना प्रतिनिधि यहां नहीं बनाया गया है, ऐसे में तेतर यादव द्वारा खुद को विधायक प्रतिनिधि बताना गलत है. उन्‍होने तेतर यादव के इस कदम को जनता को गुमराह करने वाला करार दिया.

बैठक में अधिकारिक रूप से विधायक प्रतिनिधि का चयन करने पर बल दिया गया. बैठक में छिपादोहर मुखिया वेरोनिका कुजूर, नरेश यादव, नरेश सिंह, चंदन यादव, दीपा देवी, कृष्ण प्रसाद, सकेन्द्र उरांव, उषा कुमारी, सुरेश उरांव, नंदकुमार यादव, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, सुरेंद्र भुइयां, गुड्डू खान, संजय सिंह, सोनू प्रसाद, श्रवण सिंह और नंदू प्रसाद समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement

विधायक से संपर्क साधने की गयी कोशिश

इस मामले को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button