बरवाडीह (लातेहार) । प्रखंंड मुख्यालय के पुराने ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट के समीप स्थित यात्री शेड बीते एक दशक से जर्जर अवस्था में है. अगर यह कहा जाये कि यहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है तो गलत नहीं होगा. बताया जाता है कि लगभग 30 वर्ष पहले इस शेड को बनाया गया था. आज यह पूरी जर्जर हो चुका है. लोग इस यात्री शेड के समीप खड़े होने से भी डरते हैं.
Advertisement
आए दिन जर्जर शेड का हिस्सा टूट- टूट कर गिरता हैं. कई बार राहगीर घायल भी हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग मजबूरी में यहां बैठ कर वाहनों का इंतजार करते हैं. कई छोटे दुकानदार अपनी जान जोखिम में डाल कर जर्जर यात्री शेड में अपने ठेले में दुकान चलाते हैं. यह शेड कभी भी जमींदोज हो सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है् जर्जर शेड वर्तमान समय में मुख्य सड़क पर आ चुका हैं.
Advertisement
पूरी तरह से जर्जर हो चुके शेड को ध्वस्त कर नया बनाने का प्रस्ताव लगभग एक वर्ष पूर्व जिप सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा विभाग को भेजा जा चुका हैं. लेकिन अभी तक कोई विभागीय कारवाई नहीं हुई. पूछे जाने पर अंचल निरीक्षक सुरेश राम ने बताया कि यह जर्जर शेड पथ निर्माण विभाग में आता हैं. इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करा दी गई हैं.
Advertisement
स्थानीय व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज के अलावा विवेक सिंह, विकास सोनी, दामोदर ठाकुर, अनिल सिंह, अजित गुप्ता, शुभम गुप्ता और ब्रजेश सिंह समेत अन्य लोगों ने जर्जर हो चुके इस शेड को ध्वस्त कर नया बनवाने की मांग जिला व प्रखंंड प्रशासन से की हैं.