राज्य
विधायक के प्रयास से छिपादोहर में बाइपास सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति
छिपादोहर वासियों ने विधायक रामचंद्र सिंह का जताया आभार

लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का एक और प्रयास रंग लाया है. विधायक के प्रयास से जिले के छिपादोहर में बाइपास सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छिपादोहर एसएच- 9 के भैंसाखाड़ से एसएच-9 के गम्हारटांड़ तक बाइपास सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति वन विभाग द्वारा मिल गई है.
Advertisement
अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) वन विभाग से प्राप्त हो चुका है. यह अनुमति वन विभाग के पत्रांक 149 (दिनांक 31/01/2025) एवं वन संरक्षक, छिपादोहर पूर्वी प्रमंडल के पत्रांक 26 (दिनांक 18/02/2025) के आधार पर प्रदान की गई है. सड़क निर्माण के दौरान वन एवं पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का पालन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
Advertisement
छिपादोहर बाइपास सड़क निर्माण की मंजूरी दिलाने में मनिका विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह क्षेत्र वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग थी. विधायक के निरंतर प्रयास और प्रशासनिक समन्वय के कारण इस महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी मिल सकी है.
Advertisement
