बरवाडीह । रविवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में लैंपस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत की गई. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू) समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया गया. धान क्रय केंद्र के उद्घाटन के बाद केचकी पंचायत के निबंधित किसान उमेश यादव के द्वारा 30 क्विंटल धान की बिक्री की गई.
Advrtisement
जिला परिषद सदस्य संतोषी ने कहा की किसानो को सरकार के माध्यम से खोलें गए धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसानो को सीधा फायदा मिलेगा. किसान बाजार से अधिक कीमत पर सरकार को धान की बिक्री कर सकते है. उन्होने बाजार में औने पौने दाम में अपने धान की बिक्री नहीं करने की अपील की. कहा कि पैसा सीधे बोनस सहित खाते में भुगतान होगा. उन्होने किसी बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की.
Advrtisement
लैंपस के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह नें बताया की निबंधित किसानो को मैसेज के माध्यम से धान की बिक्री करने को सुचना देकर बुलाया जायेगा. उन्हें प्रति क्विंटल 2300 रूपये के साथ 100 रूपये बोनस की भी राशि 15 दिनों में खाते में भुगतान की जाएंगी. मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, रवींद्र राम,अनिल सिंह, रंजीत कुमार (राजू), सुरेश मिश्रा, अजित गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, आरती दास, चंदन पासवान और शुभम दुबे समेत कई लोग मौजूद थे.