बालुमाथ
बरवाडीह(लातेहार) । बरवाडीह विद्युत विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने शनिवार की शाम बरवाडीह थाना पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखा. ज्ञात हो की मानव कर्मी अपने हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है. आरोप है कि मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के संचालक अरुण साव से पेटी पर काम कर रहे सुमित सिंह ने तीन दिन पहले कई मानव दिवस कर्मियों से अभद्र व्यवहार की और धमकी दी. उन्होने कर्मियों को काम से निकालने का धमकी दी. इसके बाद कर्मियों ने विधायक रामचंद्र से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा.
