

लातेहार। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 27 जुलाई को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लातेहार द्वारा कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, वीरता एवं बलिदान को स्मरण करने के लिए फिट इंडिया मिशन के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली कमांडेंट राजेश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई. जो वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर लातेहार रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः मुख्यालय पर संपन्न हुई.

इस आयोजन में वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वस्थ जीवन शैली, ‘राष्ट्रीय चेतना’ और देशभक्ति का संदेश जनमानस तक पहुँचाया. इस रैली के माध्यम से न केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बल्कि निकटवर्ती क्षेत्र के जनमानस में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास भी किया गया.




