लातेहार। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत दरअसल दिल्ली की आम जनता की जीत है. शुभम संवाद से बात करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हुई है.
विज्ञापन
उन्होने पिछले दस सालों में केजरीवाल व आतिशी की सरकार ने दिल्ली वासियों को जो जख्म दिया, जनता उनका हिसाब चुका दिया है. दिल्ली में भाजपा की मिली प्रचंड जीत ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग पिछले 10 सालों में किस पीड़ा व वेदना में थे.
विज्ञापन
अरविंद केजरीवाल समेंत उनके तकरीबन सभी बड़े नेता चुनाव हार गये. उन्होने कहा कि दरअसल अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कभी दिल्ली वासियों का भला चाहा ही नहीं. वे तो भ्रष्टाचार व घोटाले में लिप्त रहे. यही कारण है कि खुद केजरीवाल व उसके बड़े नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी.