LPS
alisha
लातेहार

धीरज साहु के द्वारा उपलब्‍ध कराये गये कंबलों का वितरण किया

लातेहार. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को का वितरण चंदवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने अपने आवासीय  परिसर में किया. इस अवसर पर असगर खान ने कहा कि जीवन में जितना  भी बन पड़े गरीबों को मदद करनी चाहिए.

Advertisement

मानव  सेवा से कोई बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्‍होने कहा कि पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू हमेशा लोगों की भलाई के लिए आगे रहते हैं. उन्‍होने कई मौकों पर गरीबों के साथ तन-मन और धन सहयोग किया है.  कंबल पाकर लोगों ने प्रसन्‍नता जाहिर की.

Advertisement

Advertisementchamparan meat

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button