लातेहार। लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में नंदनी देवी, सुकृता देवी, ज्ञानती बैक्सला बाखला, शांति देवी, उमेहनी खातून का नाम शामिल है.
विज्ञापन
जबकि 73– मनिका विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ मंजुशा देवी, रिंकु देवी, सुलंती देवी, प्रतिमा देवी, सेरोफिना टोप्पो को उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल देकर समानित किया गया.
विज्ञापन
इसके अलावा नये निबंधित मतदाताओं श्रेया सिंह, अंशुमन राज, मोहित कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, सुभाकर कुमार को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया. उपायुक्त ने नये मतदाताओं से हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की.
विज्ञापन
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.