LPS
alisha
लातेहार

गार्डवाल तोड़ कर बोलेरो खेतों में गिरा, चालक की मौत

लातेहार के औरंगा नदी पुल के पास की घटना

लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में औरंगा नदी पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गार्डवाल तोड़ते हुए खेतों में गिर गया. इस दुर्घटना मे बोलेरो चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्‍त बोलेरो (जेएच-01डी-4675) में छह लोग सवार हो कर लोहरदगा से गारू से एक वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में गये थे और वहां से लौट रहे थे.

विज्ञापन

इसी दौरान औरंगा नदी पुल के पास बोलेरो का स्‍टीयरिंग फेल हो गया और बोलेरो गार्डवाल तोड़ते हुए खेतों मे जा गिरा. इसमें चालक की मौत हो गयी. जबकि समिल भगत व शशि भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्‍हें रेफर कर दिया गया है.

विज्ञापन

सभी लोहरदगा जिले के महुआ टोली के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल कर सभी को सदर अस्पताल लाया गया.

विज्ञापनchamparan meat .jpeg new

डॉ सुदामा राम ने सभी का प्राथमिकी इलाज किया. वाहन में सवार रूपा देवी ने बताया कि वे लोग गारू से लोहरदगा अपने घर जा रहे थे.  इसी दौरान पुल के पास मोड़ में चालक ने अनियंत्रित खो दिया और बोलेरो खेतो में जा गिरा. वाहन में कुल छह लोग सवार थे.  तीन लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button