LPS
alisha
लातेहार

लातेहार में उच्‍च शिक्षा का अलख जगा रहा है बीएस कॉलेज: सांसद

लातेहार। चतरा सांसद सह बनवारी साहू महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्‍यक्ष कालीचरण सिंह ने कहा कि बनवारी साहू महाविद्यालय लातेहार जिला में उच्‍च शिक्षा का अलख जगा रहा है. यहां कार्यरत व्‍याख्‍याता व अन्‍य कर्मी नि:स्‍वार्थ छात्र व छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. यह एक सराहनीय कार्य है.

विज्ञापन

उन्‍होने महाविद्यालय भूमि दानदाता सदस्‍य व उनके परिवार की भी प्रशंसा की. कहा कि उनकी बदौलत लातेहार में यह महाविद्यालय छात्र व छात्रों को उच्‍च शिक्षा दे पा रहा है.सांसद श्री सिंह शनिवार को बनवारी साहू महाविद्यालय पहुंचे थे और अपने उदगार प्रकट कर रहे थे. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी एवं सचिव अंजू गुप्ता ने बुके व अंग वस्‍त्र भेंट कर उनका स्वागत किया.

सांसद का स्‍वागत करते प्राचार्य व सचिव

विज्ञापन

इससे पहले महाविद्यालय की छात्राओं ने उनका पारंपरिक रूप से स्‍वागत किया. सांसद ने महाविद्यालय परिसर में स्‍व  बनवारी साहू की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्‍होने  पर्यावरण जागरूकता के हेतु महाविद्यालय में एक पौधा लगाया. उन्‍होने महाविद्यालय प्रबंधन को हर संभव मदद करने की बात कही.

विज्ञापन

कहा कि जब भी प्रबधन को जरूरत हो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. वे हमेशा उपलब्‍ध रहेगें. सांसद ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्‍होने कई दिशा निर्देश भी दिये. श्री सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा माय भारत पोर्टल पर किये जा रहे कार्यों से अवगत हुए और अपनी शुभकामनायें दी.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

मौके पर वरीय भाजपाई राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह, एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद समेंत महाविद्यालय के कई व्‍याख्‍याता व अन्‍य कर्मी मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button