LPS
alisha
लातेहार

बसपा ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन

बाबा साहबे अंबेडर के प्रति की गयी अमर्यादित टिप्‍पणी के विरोध में कार्यक्रम

लातेहार, 24 दिसंबर 2024

बहुजन समाज पार्टी (BSP)  मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमीत शाह का पतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष हरदयाल सिंह खरवार ने किया. मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद जिला प्रभारी मुंगेश्‍वर राम ने कहा कि देश में स‍ंविधान बनाने वालों का अपमान किया जा रहा है.

Advertisementnaresh lohara

भाजपा ने कभी संविधान को नहीं माना है. संविधान की दुहाई देने वाले भाजपा का दोहरा चरित्र सबों के सामने आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के लिए जिस प्रकार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है वह कभी स्‍वीकार्य नहीं होगा. इसके लिए गृह मंत्री ने सिर्फ देश की जनता से माफी मांगे वरन अपने पद से इस्‍तीफा दें, तभी यह आंदोलन रूकेगा.

Advertisement

भाजपा देश में आज बंटवारे की राजनीति कर रही है. देश को हिंदु और मुसलमान में बांटना चाहती है. अब बाबा साहब का अपमान कर पूरे देश को आक्रोशित कर रही है. भाजपा कभी देश में शांति चाहती ही नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रम से लौट रहे मनिका विधायक ने भी बसपा के इस कार्यक्रम में शिरकत किया और केंद्रीय मंत्री से इस्‍तीफा की मांग की. जिला अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान से बहुजन समाज के आत्‍म सम्‍मान व स्‍वाभिमान को ठेस पहुंची है. कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्‍त को सौंपा गया.

Advertisement

मौके पर विधानसभा प्रभारी आदित्‍य कुमार रजन, प्रकाश कुमार रवि, अशोक कुमार रवि, श्रीराम, कुंवर राम, सीताराम खबरवार, प्रभूदयाल सिंह, दिलेश्‍वर राम, रमेश उरांव, दुलार प्रजापति, ललेश कुमार, राजेश राम व दीपेश कुमार रवि आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button