LPS
alisha
dipak
झारखंड

एसवीएम में कैरियर काउसंलिंग का आयोजन

परामर्श भारती के विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

Latehar, 30 Nov. 2024

लातेहार। 30 नवंबर को सरस्‍वती विद्या मंदिर में कक्षा नौ व दस के छात्र व छात्राओं का विशेष सत्र “करियर काउंसलिंग” का आयोजन किया गया. इस  का उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि, क्षमता और व्यक्तित्व के आधार पर सही करियर मार्गदर्शन प्रदान करना था. इस आयोजन में परामर्श भारती के विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण चौधरी के संबोधन से हुआ. उन्‍होने छात्रों को अपनी क्षमताओं और रुचियों को पहचानने और उनके अनुसार भविष्य की योजना बनाने की बात कही.

Advertisement

प्रधानाचार्य ने कैरियर काउंसलिंग के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया. सत्र के दौरान, परामर्श भारती के द्वारा छात्रों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया गया. इस परीक्षण के माध्यम से उनकी रुचियों, क्षमताओं और व्यक्तित्व का गहन मूल्यांकन किया गया. परीक्षण के बाद प्रत्येक छात्र का व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

इन सत्रों में परामर्श भारती की विशेषज्ञ काउंसलर सागरिका भारती और अन्य विशेषज्ञ छात्रों को उनकी भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में मदद करेंगे. इस विशेष आयोजन में छात्रों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में परामर्श भारती के प्रतिनिधि आलोक तिवारी और काउंसलर सागरिका भारती ने छात्रों और अभिभावकों को करियर मार्गदर्शन के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी्

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button