राज्य
आपसी विवाद में चंदन की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
28 फरवरी की शाम चंदन की हुई थी हत्या

लातेहार। पुलिस ने चंदन कुमार की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चंदन की हत्या आपसी विवाद में की गयी थी. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. बता दें कि एक मार्च को बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी स्थित औरंगा नदी तट के अवसाने जंगल में चंदन कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने शव की पहचान चंदन कुमार पिता दशरथ साव ग्राम-कुटमु, थाना-बरवाडीह के रूप में की थी.
विज्ञापन 
पुलिस ने महज चार दिनों के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल पीछे भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की हत्या आपसी विवाद के कारण की गई थी.
विज्ञापन 
पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से पांच मार्च को हत्या में शामिल आरोपी अर्जुन बेदिया पिता स्व. हीरा बेदिया और टिनम भुइंया उर्फ संजय कुमार पिता जयराम भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपी बरवाडीह के कुटमू निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 28 फरवरी की शाम चंदन कुमार और अर्जुन बेदिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुस्से में आकर अर्जुन ने चंदन को धक्का दे दिया.
