चंदवा (लातेहार): थाना क्षेत्र के डेम टोली स्थित एक कुएं से सोमवार की अहले सुबह लगभग 16 वर्षीय किशोरी तन्नु कुमारी का एक शव पुलिस ने बरामद किया. उसके परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अपने घर से लापता हो गई थी.परिजनों के द्वारा रिश्तेदारों और उसके सहेलियों के यहां खोजबीन की गई कहीं से पता नहीं चल पाया. उसके बाद परिजनों ने चंदवा थाना में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिसिया अनुसंधान मे पता चला कि तन्नु का एक युवक रौशन उरांव से प्रेम प्रसंग में था. पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों से दोनों में मनमुटाव था. प्रथम दृष्ट्या यह मामला खुदकुशी का है. पुलिस का कहना है कि किशोरी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की है.
Advertisement
पुलिस ने थाना में पूछताछ कर उक्त युवक छोड़ दिया था. सोमवार को किशोरी की शव को एक कुएं में पाये जाने के बाद से परिजन उक्त युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि तन्नु की हत्या कर शव को तालाब मे फेंका गया है. पुलिस अब फिर से उस युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.
Advertisement
शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार ले जा रही थी. उसी दौरान किशोरी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इंदिरा गांधी चौक में मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लगभग आधे घंटे तक चंदवा इन्दिरा गांव धी चौक जाम रहा. पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह और चंदवा अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक इंदिरा गांधी चौक पर पहुंचकर परिजनों से बात की. उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि जो भी दोषी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. तत्पश्चात जाम हटा.