


लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र के देवनद रेल ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से चंदवा पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद किया है. घटना रविवार की शाम की है. किशोरी के शव के माथे में गहरी चोट के निशान थे. शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट के निशान पाये गये थे. सोमवार की सुबह शव की पहचान गेरुआ गढ़ा निवासी के रूप मे की गई है. परिजनों के अनुसार वह रविवार की शाम देवनद के समीप बने इक्को पार्क गई थी.
