


लातेहार। किसानो की शिकायत पर चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत ने चटुआग ग्राम के सरना स्थल के पास सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे चटुआग बांध मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया. श्री अयुब ने कहा कि पहली बरसात में ही चटुआग बांध मरम्मती कार्य में अनियमितता की पोल खुल गई है. फाटक लगाने के बाद भी फाटक से पानी निकल रहा है, प्लास्टर उखड़ गया और मेढ़ टुटा पड़ा है.
उन्होने कहा कि किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले बस बांध के मरम्मती कार्य को विभाग द्वारा अधूरा छोड़ दिए जाने से किसान खास चिंतित हैं. अयुब खान ने आरोप लगाया कि खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक फीट गहराई किया गया है. बांध की चारों ओर किनारों को सिर्फ झाड़ कर नया दिखाने की कोशिश की गयी है. बांध की पिचिंग करनी थी, लेकिन एक भी पत्थर नहीं लगाया गया है.
नहर की मरम्मत सफाई करीब साढ़े छः सौ मीटर करना था, लेकिन महज तीन सौ मीटर सफाई किया गया. बांध का फाटक बंद है फिर भी बांध से पानी फाटक से बाहर निकलकर बेकार बह रहा है, बांध की मेढ़ का बाहरी हिस्सा टूट जाने के कारण बांध के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होने आरोप लगाया कि बांध का मरम्मत कार्य 25 प्रतिशत भी नहीं हुआ है. कार्य की धीमी गति पदाधिकारियों की मंशा का उजागर करती है.
उनकी मंशा कार्य को अधूरा छोड़कर पूरी राशि की निकासी कर बंदरबांट करने की है. मुखिया नरेश भगत ने कहा कि यह बांध किसानों के लिए वरदान साबित होता अगर मरम्मति कार्य पूरी संजीदगी से किया जाता. इस बांध से सैंकड़ों किसानों के खेतों को पानी मिलता.