alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन ने रक्‍तदान शिविर का किया आयोजन

15 यूनिट रक्‍त संग्रह किया गया

लातेहार।  केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की लातेहार जिला कमिटी के तत्‍वावधान में 24 जनवरी को सदर अस्पताल, लातेहार के ब्‍लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्‍तदान शिविर में जिले भर से आये दवा दुकानदारों ने रक्‍तदान किया. इसका नेतृत्‍व जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने किया.

Advertisement

मौके पर एसोसिएशन के स‍चिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष उमा शंकर चैतन्य, उपाध्यक्ष संतोष चंद्र गोस्वामी, सह सचिव चंद्रकांत जायसवाल, रमेश प्रसाद गुप्ता, रवि कुमार दिलीप कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे. जिला अध्‍यक्ष श्री गुप्‍ता ने बताया कि 24 जनवरी को ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे का 75वां  जन्मोत्सव है.

Advertisement

इस जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे भारत के बारह लाख चालीस हजार केमिस्ट्स (दवा दुकानदार) उनका जन्मदिन रक्‍तदान कर मना रहे हैं. इसमें केमिस्ट्स एवं उनके परिवार के लोग भी भाग ले रहे हैं. रक्‍तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्‍त संग्रह किया गया.

Advertisement

इनमें लातेहार जिला रीजनल ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी आलोक कुमार गुप्ता , कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर सहायक लातेहार उमेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार, उमाशंकर चैतन्य, उमेश कुमार, गौरव कुमार, मो गौस, बैजनाथ प्रसाद, संजीत कुमार गुप्ता, मनु कुमार गुप्ता, आनंद कुमार प्रजापति, अशोक उरांव  व रमेश भगत आदि ने रक्‍तदान किया. कार्य क्रम में संजय प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, मो फरीद, मो हादी, मो शौकत व पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.

Advertisementchamparan meat .jpeg new

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button