SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
ब्रेकिंग न्यूज़राज्‍य

घटना स्‍थल से शुभम संवाद: आपसी रंजीश में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार

छीपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल के पास हुई घटना

Ashish Tagore

Mayank Wishwkarma (घटना स्‍थल से)

Latehar 27 Nov. 2024

तसवीर-मयंक विश्‍वकर्मा की

लातेहार। 15 लाख का इनामी शीर्ष माओवादी छोटू खरवार आपसी लड़ाई में मारा गया है. यह घटना मंगलवार की रात लातेहार जिले के छीपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल के पास घटी. यहां आपसी विवाद में छोटू खरवार की हत्‍या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है.  बहरहाल, पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने इसकी पुष्टि कर दी है.  बता दें कि  नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. लातेहार जिले के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. घटना की जानकारी मिलने पर शुभम संवाद.कॉम के संवाददाता मयंक विश्वकर्मा पर घटना स्‍थल पहुंचे.  

माओवादियों में चल रहा था विवाद

तसवीर- मयंक विश्‍वकर्मा की

बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से माओवादियों में आपसी रंजीश चल रही थी. जानकारी के अनुसार माओवादी किसी विवाद के निपटाने एवं समझौता के लिए मंगलवार की रात भीमपाव जंगल में जमा था. बातचीत के दौरान ही माओवादी एक दूसरे से उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि एक माओवादी ने छोटू खरवार की गोली मार कर हत्‍या कर दी. इसके बाद शव को वहां छोड़ कर भाग गये.

शीर्ष माओवादी था छोटू खरवार

तसवीर- मयंक विश्‍वकर्मा की

जानकारी के अनुसार माओवादी जोनल कमांडर छोटू खरवार लातेहार के छिपादोहर के इलाके का रहने वाला है. बूढ़ापहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस के बाद माओवादी संगठन की कमान छोटू खरवार ने संभाली थी. छोटू खरवार के नेतृत्व में माओवादी गुमला, लोहरदगा और लातेहार के इलाके में सक्रिय थे. छोटू खरवार माओवादियों का कोयल और शंख जोन का इंचार्ज था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ापहाड़ के इलाके से बचकर भागे माओवादी छोटू खरवार के साथ हो गये हैं. हाल के दिनों में छोटू खरवार ने लेवी के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया. जबकि लातेहार के छिपादोहर के इलाके में उसने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या भी की थी.

2019 में छोटू की पत्नी हुई थी गिरफ्तार

21 दिसंबर 2016 को बालूमाथ पुलिस ने सहारा इंडिया के मैनेजर चंदन कुमार के पास से 3 लाख रुपए बरामद किए थे. तब मैनेजर ने पुलिस से कहा था कि पैसे छोटू खेरवार के हैं.छोटू के 26 लाख रुपए की निवेश की डिपोजिट स्लिप भी पुलिस को मिली थी, जिसमें 12 लाख उसकी पत्नी ललिता के नाम पर थे.19 जनवरी 2018 को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केस टेकओवर किया था. नक्सलियों का पैसा निवेश कराने के मामले में ललिता देवी को दो जुलाई 19 को वांटेड घोषित किया था. एनआईए ने 19 अक्टूबर 2019 उसे लातेहार से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जनवरी 18 से मुकदमा दर्ज था.

(साभार, लगातार.इन)

Advertisement

Advertisement

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button