राज्य
सीओ लातेहार को मिला मनिका सीओ का अतिरिक्त प्रभार


उपायुक्त ने अपने ज्ञापांक 272/गो दिनांक 28 मई में द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शासकीय कार्य हित को देखते हुए ऐसा किया गया है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो को मनिका का प्राप्त आवंटन संबंधित विपत्रों की निकासी वं व्ययन के लिए शक्तियां प्रत्यायोजित किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.
